करियर सेलेक्शन को लेकर कॉलेज के छात्रों का किया गया मार्गदर्शन
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संत जेवियर कॉलेज बेंगलुरु से दो प्रतिनिधि अनीश चक्रवर्ती तथा कलए सेल्वम उपस्थित हुए
दुमका. संताल परगना महाविद्यालय में करियर सेलेक्शन से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव के निर्देश पर चलाया गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संत जेवियर कॉलेज बेंगलुरु से दो प्रतिनिधि अनीश चक्रवर्ती तथा कलए सेल्वम उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में इतिहास के शिक्षक डॉ संजीव कुमार ने की. कार्यक्रम में संत जेवियर कॉलेज बेंगलुरु से आए कलए सेल्वम ने कहा कि स्नातक उत्तीर्ण होने के बाद जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए संत जेवियर कॉलेज, बेंगलुरु में पीजीडीएम कोर्स में दाखिला लेते हैं तो कोर्स पूर्ण होने के पश्चात उनका प्लेसमेंट शत प्रतिशत निश्चित होगा. साथ ही वैसे विद्यार्थियों को विदेश में जाकर भी अध्ययन करने का अवसर संत जेवियर कॉलेज बेंगलुरु उपलब्ध करायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हमारे संताल परगना के महाविद्यालय के विद्यार्थी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे और अपना बेहतर भविष्य निर्माण कर सकेंगे. कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका प्रोफेसर बसंती हांसदा तथा रसायन शास्त्र विभाग के डॉ कुमार सौरभ के साथ सैंकड़ो विद्यार्थी उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है