सीडीपीओ ने बैठक में बाल विवाह रोकने पर दिया जोर
सीओ सह सीडीपीओ राहुल कुमार शानू की उपस्थिति में प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई.
सरैयाहाट. सीओ सह सीडीपीओ राहुल कुमार शानू की उपस्थिति में प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई. इसमें बाल विवाह पर रोक लगाने, बाल हिंसा, बाल मजदूरी, बाल तस्करी जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लोगों में जागरुकता लाने पर जोर दिया गया. पंचायत स्तर पर किशोरी क्लब के गठन करने पर भी चर्चा की गयी. सीओ ने मिशन वात्सल्य पर चर्चा करते हुए कहा कि वैसे बच्चे जिसके माता-पिता नहीं हैं या जिनके एकल अभिभावक हैं उसे चिह्नित कर लाभान्वित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है, जिसको रोकने के लिए लोगों में जागरुकता लानी होगी. इसमें सेविका व सहियाओं का सहयोग जरूरी है. मौके बाल संरक्षण पदाधिकारी विजय कुमार कापरी, मुकेश दुबे, प्रमोद कुमार, पवन कुमार, सनातन मुर्मू, सेविका कल्पना कुमारी, ललिता कुमारी, कविता कुमारी, पार्वती कुमारी, प्रीति देवी, पुष्पा कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है