आंगनबाड़ी केंद्रों में मना वीर बाल दिवस

प्रखंड के सभी केंद्रों पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:11 PM

खेलकूद से बच्चों का होगा शारीरिक व मानसिक विकास : सीडीपीओ प्रतिनिधि, बासुकिनाथ पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत शनिवार को जरमुंडी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया. खरसूंडी आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यक्रम में सीडीपीओ कुमारी ऋतु ने वीर बाल दिवस के उद्देश्यों की चर्चा की. कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. तीन से छह वर्ष के बच्चों के बीच शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को केंद्रित कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना है. अभियान 25 तक चलेगा. जरमुंडी में कुल 243 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. शनिवार को अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों में निबंधित बच्चों के बीच कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गयी. खरसूंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच कई आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें खेल, नृत्य, चित्रकला को विशेष तौर पर शामिल किया गया था. इसके अलावा संख्यात्मक और रचनात्मक गतिविधियों का भी संचालन किया गया. बच्चों ने गुब्बारा, कंचा, गेंद, चम्मच, चॉक व सीटी के जरिये अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया. मौके पर जुली कुमारी, छाया मुर्मु, महिला पर्यवेक्षिका, रीना देवी सेविका तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version