15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह, शोक की लहर

सोमवार की सुबह छह बजे दुमका के न्यू केयर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 78 साल के थे. पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे दो पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

संवाददाता, दुमका झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव व प्रमंडलीय संयोजक विजय कुमार सिंह नहीं रहे. सोमवार की सुबह छह बजे दुमका के न्यू केयर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 78 साल के थे. पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे दो पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. पुत्र राजेश कुमार सिंह बबलू ने बताया कि अंतिम संस्कार मंगलवार को सुल्तानगंज गंगाघाट किया जायेगा. श्री सिंह लगभग चार दशक तक झामुमो की राजनीति में बेहद सक्रिय रहे. लगभग तीन दशक से उनके ही संयोजकत्व में दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झामुमो स्थापना दिवस मनाता था. वे पेशे से अधिवक्ता थे और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनके निधन की खबर सुनकर सुबह-सुबह कई लोग न्यू केयर अस्पताल पहुंचे. बाद में शव को उनके निवास स्थल कुम्हारपाड़ा लाया गया, जहां देर शाम तक अंतिम दर्शन व श्रद्धा पुष्प अर्पित करने के लिए लोग पहुंचते रहे. सांसद नलिन सोरेन, जामा विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन सहित कई जन प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. श्रीरामकृष्ण मिशन दुमका के स्वामी विश्वरूप ने भी शोक संवेदना प्रकट की. माध्यमिक शिक्षकों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. दिलीप कुमार झा, बुलबुल कुमार, काशीनाथ महतो, नीलांबर कुमार साहा, अजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार साह, प्रियंका कुमारी, अशोक कुमार यादव, मशगूल अंसारी, जुलकर अंसारी, बब्बन कुमार, बसंत कुमार एवं अमन मिश्रा इत्यादि शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सिंह का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. 48 साल तक की वकालत, दो बार संघ के अध्यक्ष रहे दुमका अधिवक्ता संघ में वर्ष 1976 में उन्होंने बतौर अधिवक्ता ज्वाइन किया था. विजय कुमार सिंह दुमका अधिवक्ता संघ में दो बार अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए थे. वे पहली बार वर्ष 2015 में अध्यक्ष बने, जबकि दूसरी बार वर्ष 2021 में. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जताया शोक अपने एक्स हैंडल पर विजय कुमार सिंह के निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है-””आदरणीय बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक स्वरूप श्री विजय सिंह जी के निधन की खबर से अत्यंत मर्माहत हूं. सौम्य और सरल स्वभाव के धनी आदरणीय विजय जी ने झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया था. उनका चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें. झामुमो परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है. जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव, पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और हमारे अभिभावक विजय सिंह जी के निधन की खबर हम सभी के लिए गहरी पीड़ा और अपूरणीय क्षति लेकर आयी है. शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव, वरिष्ठ अधिवक्ता और मेरे अभिभावक विजय कुमार सिंह जी के निधन की दुखद खबर से अत्यंत मर्माहत हूं. एक अभिभावक के तौर पर उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की घड़ी में हिम्मत दें .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें