बासुकिनाथ में पीड़ित दुकानदारों से मिले केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री
डॉ आरबी चौधरी बासुकिनाथ बाजार में चूड़ी गली में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित दुकानदारों-परिवारों से मिले और उनकी समस्या को सुना. उन्होंने तत्काल उपायुक्त को पीड़ित परिवार को यथोचित सहयोग का निर्देश भी दिया.
दुमका. भारत सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ आरबी चौधरी बासुकिनाथ बाजार में चूड़ी गली में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित दुकानदारों-परिवारों से मिले और उनकी समस्या को सुना. उन्होंने तत्काल उपायुक्त को पीड़ित परिवार को यथोचित सहयोग का निर्देश भी दिया. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व बासुकिनाथ मंदिर के समीप मार्केट में रात को करीब 12:00 बजे अचानक भीषण आग लग गयी, जिस कारण 100 से अधिक दुकानें जलकर स्वाहा हो गयी और करोड़ों रुपए की संपत्ति बर्बाद हो गयी. यहां दौरे पर आए मंत्री को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ित लोगों से बातचीत की. लोगों ने उनको अपनी समस्या सुनायी और कहा कि मौके पर अगर दमकल की व्यवस्था होती तो शायद इतना अधिक नुकसान नहीं हुआ होता. उनके साथ चल रहे जरमुंडी विधानसभा के प्रभारी चुन्नू कांत ने नगर प्रशासक से भी बात की. लोगों की शिकायत थी कि प्रशासन ने उनकी कोई सुधि नहीं ली और उसके बाद एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया, जिसमें आगे उनको वहां पर दुकान नहीं लगाने का आदेश दिया गया. डॉ चौधरी ने बासुकिनाथ क्षेत्र में एक दमकल की व्यवस्था का भी प्रशासन को निर्देश दिया. कहा कि एक बड़ा तीर्थ स्थान है जहां हर समय लोगों को आना जाना है. मार्केट भी काफी संकीर्ण है. ऐसे में यहां इस तरह की घटना कभी भी हो सकती है. इसलिए यहां एक दमकल का होना जरूरी है. मौके पर उन लोगों के अलावा भाजपा के नगर मंत्री शैलेश राव, बलराम पोद्दार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है