दुमका : पीजी में नामांकन के लिए फिर खोला गया चांसलर पोर्टल
प्रभारी कुलपति प्रो सिंह ने कहा छात्र हित में पीजी नामांकन के लिए एक बार पुन चांसलर पोर्टल खोला जा रहा है. वैसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर नामांकन ले सकते है जो इनसे पूर्व किन्हीं कारणों से चांसलर पोर्टल ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाये थे.
दुमका : प्रभारी कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर छात्र हित को ध्यान में रखते हुए पुन: पीजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ संजय कुमार सिंह ने एक अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार चार से सात जनवरी तक चार दिनों के लिए पीजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया है. कॉलेज स्तर पर आठ और नौ जनवरी को डॉक्यूमेंट सत्यापन किया जायेगा और नामांकन के लिए फी भुगतान का अंतिम तिथि 10 जनवरी तक निर्धारित की गयी है. प्रभारी कुलपति प्रो सिंह ने कहा छात्र हित में पीजी नामांकन के लिए एक बार पुन चांसलर पोर्टल खोला जा रहा है. वैसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर नामांकन ले सकते है जो इनसे पूर्व किन्हीं कारणों से चांसलर पोर्टल ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाये थे. जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने बताया कि केवल उन्हीं विषयों के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया है, जिसमे सीटें खाली है.
इन चार कॉलेजों में निम्नलिखित विषयों में सीट रिक्त रहने के कारण खोला गया है पोर्टल:
1. यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट, दुमका- संताली, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, कॉमर्स, एम बी ए, एम सी ए, बंगाली, संस्कृत, उर्दू और संथली कल्चर स्टडी.
2. साहिबगंज कॉलेज, साहिबगंज- संताली, उर्दू, इकोनॉमिक्स, दर्शनशात्र, मनोविज्ञान, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी.
3. गोड्डा कॉलेज, गोड्डा- हिंदी, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जूलॉजी.
4. देवघर कॉलेज, देवघर- संस्कृत, दर्शनशास्त्र, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स.
महत्वपूर्ण तिथि:
• चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि – 4 से 7 जनवरी 2024
• कॉलेज स्तर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 8-9 जनवरी 2024
• नामांकन के लिए फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2024
Also Read: बिहार: भागलपुर से दुमका-पटना का अब कम समय में तय होगा सफर, नयी ट्रेन का स्टॉपेज और शेड्यूल जानिए..