20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें भाजपा के पन्ना प्रमुख : विधायक

कडबिंधा में भाजपा की ठाड़ीहाट मंडल इकाई की बैठक आयोजित

रामगढ़. भारतीय जनता पार्टी की रामगढ़ प्रखंड के ठाडीहाट मंडल इकाई की बैठक कड़बिंधा में शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल इकाई अध्यक्ष निरंजन कुमार मंडल ने की. वहीं, निरंजन मंडल ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की बैठक बुलाई गयी है. लोकसभा चुनाव में बूथ प्रबंधन तथा हर बूथ में 50 फीसदी से अधिक वोट लाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी छतीसगढ़ के सीतापुर के विधायक रामगढ़ प्रभारी रामकुमार टोप्पो द्वारा दी गयी. उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी के सभी कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र में एक-एक घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें एवं उन्हें भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए मोदी जी के एक और कार्यकाल के लिए उनसे समर्थन देने का आग्रह करें. साथ ही मतदान के दिन एक जून को ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र का कोई मतदाता वोट डालने से वंचित न रहे. भाजपा समर्थक हर मतदाता बूथ पर जाकर वोट डाले इसका ध्यान पन्ना प्रमुख को ही रखना है. बैठक में मंडल इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति केंद्रों के संयोजक, सह संयोजक तथा प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में दिलीप भंडारी, सीताराम मंडल, सपन सेन, अरुण नाग, सुनील कुंअर, निताय मंडल, महेंद्र मंडल, जोगेंद्र कुंअर, सचिन कुशवाहा, हिमांशु कुशवाहा, जीतू राय, सपन देहरी आदि ने संगठन से संबंधित जानकारी संगठन के प्रभारी सह छत्तीसगढ़ के सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें