केंदुआ पंचायत में बांस हस्तशिल्पियों के साथ चौपाल आयोजित
संवाददाता, दुमकाविकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा बांस हस्तशिल्पियों के साथ चौपाल का आयोजन जिले के सरैयाहाट प्रखंड की केंदुआ पंचायत में किया गया. चौपाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुखिया फुलेश्वरी देवी, सहायक निदेशक हस्तशिल्प देवघर भुवन भास्कर, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार व अन्य ने किया. चौपाल में शिल्पी पहचान-पत्र, गांधी शिल्प बाजार, स्वयं सहायता समूह, इ-कॉमर्स पोर्टल, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि योजना इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि मुखिया केंदुआ पंचायत ने सभी शिल्पकारों को समूह में कार्य करने की सलाह दी. इससे सबका विकास हो सके. सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर ने कहा कि हस्तशिल्पियों के विकास व अत्मनिर्भरता के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास कर रही है. सभी हस्तशिल्पियों को आर्टिसन कार्ड बनाने, विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न मार्केटिंग इवेंट्स में भाग लेने और स्वयं सहायता समूह बना कर काम करने को उत्साहित किया.
शाखा प्रबंधक ने दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
स्टेट बैंक कुरमाहाट के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना, फाइनेंशियल लिट्रेसी, सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि की भी जानकारी दी. उन्होंने हस्तशिल्पियों को संस्थागत ऋण पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ कर कार्य शुरू करने का सलाह दी. मुख्यमंत्री कुटीर बोर्ड के विंसेंट, प्रखंड समव्यक ने पीएमइजीपी, सीएमइजीपी, विभागीय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी साझा किया. संचालन डॉ वीरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर सुरेंद्र मोहली, शुभेंदु कुमार, रवि रौशन समेत 100 से अधिक बांस शिल्पियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है