17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में बांटे गए बच्चों को साइकिल के लिए चेक

जिप अध्यक्ष ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जहां कई समस्याओं का निदान होता है. उपायुक्त ने आवेदन देने के बाद पावती रसीद अवश्य लेने की अपील की. कहा कि रसीद रहने से काम में विलंब होने की स्थिति में उसका कारण जानकर समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा.

दुमका : जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार प्रखंड की तेलियाचक पंचायत पहुंचे. सचिव श्री कुमार, विधायक नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा व डीसी ए दोड्डे ने शिविर का शुभांरभ किया. सचिव श्री कुमार ने कहा कि पूर्व में दो चरणों में कार्यक्रम किया जा चुका है. तीसरी बार आयोजन हो रहा है, तो यह देखने को मिल रहा है कि पेंशन समेत अन्य कई विभाग को कम आवेदन आ रहे हैं. कहा कि आंकड़ा दर्शाता है कि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निष्पादन हो रहा है, जो सफलता को दर्शाता है. सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास के बारे में बताते हुए कहा कि इस चरण में प्रमुख लक्ष्य झारखंड की ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद जनता को अबुआ आवास योजना से लाभान्वित किया जा सके. विधायक श्री सोरेन ने कहा कि लोग पूर्व में अपने काम के लिए प्रखंड मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय का चक्कर लगाते थे. लोगों के इन्हीं दर्द को समझते हुए हमारी सरकार लगातार तीसरी बार जनता के बीच पहुंची है. हरसंभव समस्याओं के निष्पादन का अधिकतम प्रयास किया जा रहा है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जहां कई समस्याओं का निदान होता है. उपायुक्त ने आवेदन देने के बाद पावती रसीद अवश्य लेने की अपील की. कहा कि रसीद रहने से काम में विलंब होने की स्थिति में उसका कारण जानकर समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा.


साइकिल के लिए बांटे गए चेक

मौके पर स्कूली छात्राओं को साइकिल खरीद के लिए चेक, सावित्री बाई फुले योजन की स्वीकृति-पत्र, पशुपालकों के बीच बकरी का वितरण, सखी मंडलों के बीच तीन लाख का चेक, सिंचाई कूप का स्वीकृति-पत्र, स्कूली बच्चों में पोशाक, सक्रिय मजदूरों को कुदाल व तसला, ट्राइसाइकिल, कंबल, धोती-साड़ी मिले. 20 स्टॉल का भ्रमण करते हुए लाभुकों से बात भी की. कार्यक्रम में अबुआ आवास के 450, पेंशन के 29, प्रमाण-पत्र संबंधी दो, राशनकार्ड संबंधी 82, पशुपालन संबंधी 86, विद्युत विभाग स्टॉल में पांच, पेयजल संबंधी चार, स्वास्थ विभाग में 131, श्रम विभाग में 13 व राजस्व विभाग में नौ आवेदन आये. मौके पर प्रमुख, उपप्रमुख, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, डीडीसी दुमका, एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीएफओ, डीआरडीए के निदेशक, अपर समाहर्ता, सीएस, बीडीओ काठीकुंड, सीडीपीओ, एमओआइसी, मुखिया, बीपीओ, एइ मौजूद रहे.

Also Read: दुमका : बौड़िया पंचायत के शिविर में 1213 आवेदन मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें