सीएम हेमंत सोरेन ने दुमकावासियों को दी जैव-विविधता पार्क की सौगात, कहा- पार्क की स्वच्छता रखें बरकरार
सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका दौरें में आमजनों को कई सौगातें दी जिसमें राज्य का सबसे लंबा पुल का उद्घाटन किया. सीएम ने बंदरजोरी में जैव विविधता पार्क का भी जनता को समर्पित किया. सीएम ने लोंगो से पार्क को स्वच्छ रखने की अपील की.
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मयुराक्षी नदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल के साथ-साथ दुमकावासियों को शहर के बंदरजोरी में वन विभाग द्वारा निर्मित जैव-विविधता पार्क की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि पार्क आपका है. आप सपरिवार यहां नियमित रूप से आते रहे और पूरा मनोरंजन और आनंद लें, लेकिन, स्वच्छता के साथ इसकी खूबसूरती बनी रहे. इसमें पूरा सहयोग करें. कहा कि जन सहयोग से ही पार्क का रख-रखाव बेहतर तरीके से संभव हो पायेगा. उन्होंने कहा कि पार्क में जल्द कई और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने पार्क में बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक नलिन सोरेन, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और दुमका जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.
आमजनों ने राजभवन में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी समस्याएं, छात्र के परिजनों ने मांगा मुआवजा व नौकरी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दुमका राजभवन में आमलोगों ने अपनी समस्याओं को साझा किया. मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसका निराकरण होगा. इस दिशा में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया. कहा कि सरकार पर विश्वास करें. यह सरकार आपकी है. आपकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं. गोपीकांदर के जियापानी ढलान में पिकअप वैन की चपेट में आने से तीन युवक जोनाह मुर्मू, बाबूलाल मरांडी और बिहू मरांडी की हुई मौत मामले में घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं प्राप्त होने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुवावजा और नौकरी दिलाने की गुहार लगायी. इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कार्रवाई की जानकारी प्राप्त करते हुए तीनों बच्चों के परिजनों को यथोचित लाभ देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. टीचर की कमी, छात्रवृत्ति समय पर न मिल पाना इत्यादि शामिल थे. जिले के सैंकड़ों लोगों ने समस्याएं बतायीं और आवेदन सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता आदि मौजूद थे.
Also Read: Photos: दुमका में मयूराक्षी नदी पर झारखंड का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार, सैलानियों को कर रहा आकर्षित