बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण रोकने में सहभागिता जरूरी

बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण रोकने में सहभागिता जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:37 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थाना परिसर में सामाजिक सरोकार को लेकर थाना स्तरीय समन्वय बैठक की गयी. बैठक में पोक्सो से संबंधित बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण के विषय में जानकारी दी. इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने एवं इसके अपराधी को मिलने वाली सजा के बारे में जानकारी दी गयी. इन मुद्दों को लेकर तालझारी थाना के पुलिस पदाधिकारी, ग्रामीण पुलिस, पीएलवी सहित अन्य ग्रामीणों के बीच विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. मुकेश दुबे ने पोक्सो एक्ट के मामले में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बातें रखी. पीएलवी ने डालसा के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग की बात कही. घरेलू विवाद निबटारा सहित अन्य मामलों के मध्यस्थता के बारे में जानकारी दी. इस बैठक में तालझारी थाना के पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, विकास कुमार, दुर्योधन कुमार, रमेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version