11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना में तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत, नहाने व खेलने के क्रम में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पिंडरा से 500 मीटर की दूरी पर पथरिया गांव स्थित तालाब में यह घटना घटी है. बारिश के कारण तालाब पानी से लबालब भरा है. तालाब में 10 से 15 फीट पानी है.

रविवार को तालाब व गड्ढे में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत पिंडरा गांव में रविवार को तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी. गांव के एक ही गोतिया के तीन बच्चे और एक अन्य तालाब में नहाने के लिए गये थे. इसी क्रम में चारों बच्चे तालाब में डूब गये. मरनेवालों में श्याम यादव का पुत्र कुंदन कुमार (12), सुबोध मांझी की बेटी रेखा कुमारी (10), छविकांत मांझी की बेटी ज्ञान गंगा कुमारी (12) तथा संतोष मांझी की बेटी नंदनी कुमारी (10) शामिल है.

गंगा व नंदनी चचेरी बहन थीं. जानकारी के मुताबिक, पिंडरा से 500 मीटर की दूरी पर पथरिया गांव स्थित तालाब में यह घटना घटी है. बारिश के कारण तालाब पानी से लबालब भरा है. तालाब में 10 से 15 फीट पानी है. बच्चों के तालाब में डूबने के बाद हो-हल्ला करने पर लोग बचाने के लिए जुटे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पानी में डूबने के कुछ देर ही बच्चों की मौत हो गयी थी. थाना प्रभारी विनय कुमार को घटना की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पहुंचे व चारों बच्चों के शव को थाना लाये. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए झानो-फूलो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा गया.

मोहनपुर में खेल-खेल में चली गयी दो बच्चों की जान :

महगामा (गोड्डा). महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर में मुख्य सड़क किनारे लकड़ी मिल के पीछे बहियार में 15 फीट गड्ढे में डूबकर दो बच्चे की मौत हो गयी. दोनों बच्चे मोहनपुर गांव के ही थे. बताया जाता है कि अताउल रहमान का बेटा तौफिक रहमान (7) तथा रहीम अंसारी का बेटा मो रेहान (8) एक साथ खेलने गये थे. खेलने के दौरान ही दोनों बच्चों ने गड्ढे में छलांग लगा दी. इसके बाद दोनों डूब गये. रहीम अंसारी मैकेनिक हैं तथा अताउल चाय की दुकान चलाता है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका जिले के सरैयाहाट स्थित पथरिया गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु पर शोक जताया है. श्री सोरेन ने कहा कि दुखद खबर से मर्माहत हूं. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें