स्पोर्ट्स डे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, दी प्रस्तुतियां
स्पोर्ट्स डे में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, दी प्रस्तुतियां
प्रतिनिधि, सरैयाहाट माउंट एसीसी विद्यालय में शनिवार को धूमधाम से स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि फादर जोश ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का अद्भुत तरीका है. उन्होंने आगे बताया कि शारीरिक गतिविधियां बच्चों के संज्ञानात्मक कौशल और स्मृति कार्यों को सुधारने में सहायक होती हैं, जिससे वे शैक्षिक रूप से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में, जहां शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है, वहीं बच्चों का खेलकूद में भाग लेना भी उतना ही आवश्यक है, क्योंकि इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास समान रूप से होता है. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. इस दौरान ऐरोबिक ड्रिल और योग विद्या की सुंदर प्रदर्शनियां भी हुईं. खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 400 मीटर दौड़ में अमित कुमार ने प्रथम स्थान, हिमांशु कुमार ने द्वितीय स्थान और अंशु आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, 100 मीटर दौड़ में किशोर टुडू ने पहला, पृथ्वी हांसदा ने दूसरा और अखिलेश बेसरा ने तीसरा स्थान हासिल किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फादर जोश, स्कूल के प्रिंसिपल सिस्टर दीप्ति, फादर लुकश, फादर ओमन, अनिल मुंडा, अनिल खालको और सिस्टर विनीत ने दीप प्रज्वलित कर की. इस महत्वपूर्ण अवसर पर पोड़ैयाहाट माउंट एसीसी के प्रिंसिपल फादर जेमन और विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है