दुमका : सरकारी स्कूलों में नामांकन कराकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं बच्चे, डीसी ने लिया एक्शन

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों काे निर्देश दिये. बच्चों के बैंक खाते खुलवाने का आदेश दिया. सभी बच्चों को पोशाक की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अविलंब भेजने को भी कहा.

By Contributor | November 3, 2023 11:42 AM
an image

दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों काे निर्देश दिया है कि ऐसे बच्चे जिनका नामांकन सरकारी विद्यालय में है, लेकिन दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनका नाम विद्यालय से हटा दिया जाये. वहीं वैसे बच्चे जो विद्यालय नहीं आते हैं उन्हें चिह्नित करते हुए विद्यालय लाने के लिए आवश्यक प्रयास किया जाये. समाहरणालय सभागार में सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने विभाग के विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चों को पोशाक की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अविलंब भेजी जाये. सभी बीइइओ इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि साथ ही वैसे बच्चे जिनका अभी तक बैंक खाता नहीं है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में उनका खाता जल्द से जल्द खोला जाये. इसके लिए लगभग 56380 फाॅर्म बीइइओ को उपलब्ध कराये गये हैं.


डीसी का आदेश तुरंत हो शौचालय का निर्माण एंव मरम्मत

उपायुक्त ने कहा कि, वैसे विद्यालय जहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है, उन्हें चिह्नित करते हुए सूची उपलब्ध करायें ताकि वहां निर्माण कराया जा सके. विद्यालय मद में प्राप्त राशि से शौचालय मरम्मत के काम कराये जायें. वैसे स्कूल जहां के शौचालयों की मरम्मत नहीं की जा सकती है वहां नये के निर्माण के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. दुमका डीसी ने निर्देश दिया कि मिड डे मिल के लिए राशन का उठाव सभी प्रखंड ससमय करें. सभी बीइइओ अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय का भ्रमण नियमित रूप से करें. किसी प्रकार की कोई कमी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इस दौरान जानकारी दी गयी कि विद्यालय में प्रत्येक बुधवार बच्चों को मड़ुवा के लड्डू दिये जायेंगे. इसके लिए सभी प्रखंड को राशि उपलब्ध करा दी

Also Read: देवघर: बबलू खवाड़े, ब्रजेश राय सहित 13 को समन आयकर विभाग का समन, बेहिसाब संपत्ति का जमा करना होगा साक्ष्य

Exit mobile version