क्रिसमस : बचपन प्ले स्कूल में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, बच्चों ने की मस्ती

छोटे-छोटे बच्चों ने खास मौके पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. शुरुआत स्कूल परिसर में क्रिसमस ट्री सजाने और केक कटिंग से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:56 PM

दुमका. शहर के बचपन प्ले स्कूल में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन धूमधाम से किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने खास मौके पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. शुरुआत स्कूल परिसर में क्रिसमस ट्री सजाने और केक कटिंग से हुई. बच्चों ने सांता क्लॉज के किरदार में ढलकर उपहार बांटे और ”जिंगल बेल्स” गाने पर डांस कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बच्चों ने नाट्य प्रस्तुतियां, कैरोल गायन और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को त्योहार की परंपरा और महत्व से परिचित कराना है. बच्चों को उपहार और चॉकलेट्स वितरित किये गये. निदेशक गरिमा गौरव ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के समग्र विकास में मदद करते हैं, उनमें रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं. मौके पर शिक्षिका मुस्कान, मनीषा, अमरेंद्र ,श्रद्धा, साबरिन, सुदेशना, रेखा उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version