प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा अंचल परिसर में लगान वसूली को लेकर राजस्व उप निरीक्षकों की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सीओ कपिलदेव ठाकुर ने की. समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक करीब 60 प्रतिशत ही लगान वसूली हुई है. इस दौरान जमीन की दाखिल खारिज, म्यूटेशन व सीमांकन संबंधित वादों की समीक्षा की गयी. सीओ ने राजस्व उप निरीक्षकों को दो माह में शत-प्रतिशत लगान वसूली करने तथा दाखिल खारिज, म्यूटेशन व सीमांकन संबंधित वादों को एक सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ के अलावा राजस्व निरीक्षक ब्रेजेंद्र कुमार उपाध्याय व विजय कुमार ठाकुर, स्नेहलता मुर्मू, नरेश हेंब्रम, राजेश कुमार, हराधन मुर्मू, जॉन हांसदा, धनेश्वर राय आदि राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित थे. फोटो- बैठक में सीओ कपिलदेव ठाकुर व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है