विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च, मशाल जुलूस

आतंकी हमले की सिविल सोसायटी दुमका ने कड़े शब्दों में निदा करते हुए भारत सरकार से मांग की कि इस कुकृत्य को अंजाम देने वाले और इसके पीछे जिसका भी हाथ है, उनसभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें

By RAKESH KUMAR | April 23, 2025 11:40 PM

दुमका. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सिविल सोसायटी दुमका ने टीन बाजार चौक पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की और मोमबत्ती जलाया. उक्त आतंकी हमले की सिविल सोसायटी दुमका ने कड़े शब्दों में निदा करते हुए भारत सरकार से मांग की कि इस कुकृत्य को अंजाम देने वाले और इसके पीछे जिसका भी हाथ है, उनसभी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि ऐसा कुकृत्य करने से पहले सौ बार सोचे. प्रार्थना सभा में सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, अरुण कुमार सिन्हा, कुंदन झा, लक्ष्मी नारायण साह, अनुज आर्य, अमन राज, पूनम भगत, गायत्री जायसवाल, मनोज भालोटिया आदि उपस्थित थे. वहीं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया. मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह घटना मानवता के खिलाफ है. इस घटना ने देश-समाज सबके दिलों को गहराई तक आहत किया है. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष सुनील घीड़िया, सहायक मंत्री मयंक अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश कोठरीवाल, उपाध्यक्ष संदीप पटवारी, सौरभ दारुका, अंकित गोयल, समाजसेवी ठाकुर श्याम सुन्दर सिंह, सचिन भालोटिया आदि सदस्य मौजूद थे. इधर, छात्र चेतना संगठन द्वारा केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया और घटना को लेकर आक्रोश का इजहार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है