दुमका : कृषि मंत्री के निर्देश पर सिविल सर्जन पहुंचे जरमुंडी, स्टोर में अगलगी की घटना की जांच की
कृषि मंत्री के निर्देश पर सिविल सर्जन दुमका के जरमुंडी पहुंचे. इस दौरान पुराने अस्पताल के पीछे गोदाम में लगी आग की जांच पड़ताल करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने इस घटना के पीछे उपद्रवी या शरारती तत्वों का हाथ बताया.
Jharkhand News: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश पर पुराना सीएचसी परिसर में अगलगी की घटना की जांच करने रविवार को दुमका सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह जरमुंडी अस्पताल पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी के पुराने अस्पताल के पीछे आवासीय परिसर गोदाम में शनिवार की सुबह अचानक आग लगने से लाखों रुपये की दवा व कोविड का समान जलकर बर्बाद हो गया था. ग्रामीणों की शिकायत पर कृषि मंत्री बादल ने सिविल सर्जन से आगलगी की घटना की जानकारी प्राप्त की. सिविल सर्जन ने पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में संचालित अटल मोहल्ला क्लीनिक, दवाओं के भंडारण स्थल, गोदाम व आवासीय परिसर का निरीक्षण किया.
सिविल सर्जन ने दिये निर्देश
इस मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि अगलगी की वजह से जो सैनिटाइजर व दवा बर्बाद हो गयी है, अधिकांश दवाई कोविड से संबंधित थी.उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार को एक्सपायरी दवाओं को बॉक्स में भरकर लाल निशान लगाने, जो दवाई एक्सपायरी नहीं हुई है व सही सलामत है उनके इस्तेमाल करने, जली हुई दवाओं के सुरक्षित निबटान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ बच्चा सिंह ने अगलगी की घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले को लेकर गोदाम के स्टोर कीपर प्रमोद हेंब्रम से आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अगलगी स्थल के आसपास शराब व बियर की बोतलें फेंकी हुई थी.
अगलगी की घटना उपद्रवी अथवा शरारती तत्व की करतूत : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन ने कहा कि अगलगी की यह घटना किसी उपद्रवी अथवा शरारती तत्व की करतूत है अथवा शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. यह जांच का विषय है. मामले की जांच को लेकर एक कमेटी गठित की जायेगी. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी की जली हुई दवाओं को अन्यत्र हटाकर गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कहीं भी खुदाई अथवा खड्डे का निशान नहीं मिला. कैंपस में एक जगह पर प्लेसमेंट पिट के लिए गड्ढा है, जहां राख के कुछ अवशेष थे. कुछेक स्वास्थ्यकर्मी द्वारा अज्ञानतावश जले हुए दवाओं के अवशेष को उपरोक्त गड्ढे में डाला गया था. जिसे उन्होंने वहां से हटवा के साफ करने का निर्देश दिया. बताया कि पुराने गोदाम में कुछ दवाएं एक्सपायर नहीं हुई है, उन दवाओं के इस्तेमाल को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी सिविल सर्जन से अगलगी की घटना को लेकर जानकारी लेते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया.
Also Read: झारखंड : पलामू टाइगर रिजर्व में 15 मिनट तक
भालू से लड़ता रहा रिटायर्ड जवान, रिम्स रेफर
पुराने सीएचसी में चाहरदीवारी की लंबे समय से की जा रही है मांग
पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी का पूरा क्षेत्र देवघर दुमका मुख्य सड़क के किनारे है, स्वास्थ्य केंद्र के पीछे झाड़ियों का झुरमुट है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण देर रात यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. नशेड़ी व जुआड़ी किस्म के लोग देर रात भटकते रहते हैं. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार द्वारा विभाग से चहारदीवारी एवं नियमित रूप से सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति की मांग की गयी है. चहारदीवारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी से पत्राचार भी किया गया है, बावजूद इस दिशा में अबतक कोई पहल नहीं हुई है.