Loading election data...

Dumka Murder Case: अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का हेमंत सोरेन का ऐलान, डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

दुमका घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुमका की घटना ह्दय विदारक है. सभ्य समाज में ऐसी घअनाओं के लिए जगह नहीं है. हमारी कोशिश होगी कि आरोपी को कड़ी सजा मिले.

By Rahul Kumar | August 29, 2022 3:02 PM

Dumka Murder Case : दुमका में में जिंदा जलायी गयी अंकिता कुमारी सिंह (Ankita Murder) के परिजनों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि इस घृणित घटना के फास्ट ट्रैक निष्पादन का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया गया है कि एडीजी रैंक के अधिकारी से मामले की जांच करवाकर जल्द से जल्द उसकी रिपोर्ट समर्पित करें.

सभ्य समाज में ऐसी घटना के लिए जगह नहीं: हेमंत सोरेन

इससे पहले मुख्यमंत्री ने दुमका घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुमका की घटना हृदयविदारक है. सभ्य समाज में ऐसी घटना के लिए जगह नहीं है. हमारी कोशिश होगी कि आरोपी को कड़ी सजा मिले.

होगा स्पीडी ट्रायल- बन्ना गुप्ता

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार गंभीर है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हमने 2 बार ज़िलाधिकारी से बात की है. स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

Also Read: दुमका : संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं, बोले Ex CM रघुवर दास

23 अगस्त को घटी थी घटना

एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरुख हुसैन नामक युवक ने 23 अगस्त, 2022 को पेट्रोल छिड़कर उसके ही घर में ही जला दिया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के क्रम में रविवार को अंकिता की मौत हो गयी.

घटना के बाद आरोपी गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बताया गया कि आरोपी शाहरुख युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती उससे बात करना पसंद नहीं करती थी. आरोपी हमेशा युवती को परेशान करते रहता था. दोस्ती करने के लिए कई बार दबाव दिया, पर स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसी के आधार पर उसने घर में सोयी युवती के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था. जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गयी थी.

Next Article

Exit mobile version