मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका में, 1035 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भव्य तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर हैंगर पंडाल बनाया गया है. पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री की तस्वीर वाली हार्डिंग लगायी गयी है. जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया.
दुमका : राज्य की हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पंचायतों में पहुंचकर जन सामान्य को सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने की मुहिम आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार चल रही है. इसी मुहिम के तहत मंगलवार को वृहत कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड की गादी कोरैया पंचायत के बड़ा ढाका मैदान में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे, जिसमें वे 1035 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास तो करेंगे ही, 1276 सखी मंडलों को बैंक लिंकेज, 1492 सखी मंडलों को दीदी की दुकान के लिए 4.47 करोड़ के ऋण, 2100 को सर्वजन पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र, आठवीं के 33242 छात्र-छात्राओं को साइकिल के लिए 4500-4500 रुपये यानी कुल 14.96 करोड़ रुपये व सावित्री बाई फूले किशारी समृद्धि योजना से 23879 को 10.238 करोड़ रुपये प्रदान करेंगे. इतना ही नहीं चतुर्थवर्गीय पदों पर अनुकंपा के आधार पर 30 को नियुक्ति भी दी जायेगी. वे मंच से मिनी राइस मिल, रोटावेटर, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दो-दो गाय, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत बोलेरो वाहन आदि भी प्रदान करेंगे. कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत स्वीकृत पत्र भी प्रदान किया जायेगा.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों ने लिया तैयारी का जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भव्य तैयारी की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर हैंगर पंडाल बनाया गया है. पूरे रास्ते में मुख्यमंत्री की तस्वीर वाली हार्डिंग लगायी गयी है. जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. दुमका उपायुक्त अंजानेयुलू दोड्डे व एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने तमाम बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों को ब्रीफिंग भी की गयी, ताकि कार्यक्रम के दौरान वे अपने कर्तव्यों का ठीक ठंग से निर्वहन कर सकें. सुरक्षा आदि को लेकर एसपी श्री खेरवार ने दिशा-निर्देश दिया.
Also Read: दुमका : खनिज संपदा झारखंड की, पर राजस्व पा रहा पश्चिम बंगाल