Loading election data...

CM हेमंत सोरेन ने दुमका के जिस स्कूल में की थी पढ़ाई, वहां किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन दुमका के जिस संत जोसेफ स्कूल में पढ़ाई की, उसी स्कूल में स्मार्ट क्लास का गुरुवार को उद्घाटन किया. इस दौरान पुराने दिनों को याद कर काफी उत्साहित हुए. वहीं, बच्चों को मेहनत कर आगे बढ़ने के गुर सीखाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 10:14 PM

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में रहने के दौरान जिस विद्यालय में पढ़ाई की थी, उसी स्कूल में उन्होंने गुरुवार (21 जुलाई, 2022) को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. गुहियाजोरी स्थित संत जोसेफ स्कूल पहुंचने के बाद उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को खूब याद किया. कहा कि उनके लिए यह गर्व का विषय कि जहां से पढ़ाई की, वहां बतौर मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. काफी भावुक दिख रहे हेमंत सोरेन ने वहां छात्रों से संवाद भी किया.

अपने स्कूल पहुंच कर काफी उत्साहित हुए सीएम

सीएम श्री सोरेन काफी प्रसन्नचित्त और उत्साहित नजर आ रहे थे. उन्होंने स्कूल के उन स्थानों और उन पेड़ों को निहारा, जहां से उनका गहरा लगाव रहा था. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रों से कहा कि जीवन में हमेशा परिश्रम का मार्ग चुनना चाहिए. लगन और मेहनत से आप आगे बढ़ेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. इस स्मार्ट क्लास से छात्र ऑनलाइन पढाई से जुड़कर ऊंचे संस्थान के क्लासेस से जुड़ सकेंगे.

गलती करने पर हमारी भी होती थी पिटाई

सीएम हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर अपने स्कूली दिनों की यादों को सबों के बीच साझा किया. उन्होंने कहा कि मेरे बचपन के दिन आज मुझे सिनेमा की तरह दिखाई पड़ रहा है, इस रास्ते से जब भी गुजरता रहा हूं. मैं अक्सर सोचता था एक बार और पुराने स्कूल को जाऊं. 80 के दशक में इस स्कूल के बराबरी का शायद ही कोई स्कूल हुआ करता था. आशा करते हैं कि आने वाले समय में पुनः यह उन ऊंचाइयों को छू सके. उन्होंने बताया कि गलती करने पर हमारी भी पिटाई होती थी. वहीं शिक्षकों का अनुशासन, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से राज्य के मुख्य सेवक के रूप में खड़ा हूं. स्कूल ने उस समय भी सीमित संसाधन में अपनी अच्छी पहचान बना रखी थी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्कूल के बच्चों से मुलाकात की एवं अभिभावकों की परेशानियों को सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को परेशानियों के निराकरण को लेकर के लिए निर्देश भी दिए.

Also Read: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर झारखंड BJP प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई

सरकारी अनुदान पर संचालित है स्कूल

बता दें कि यह विद्यालय सरकारी अनुदान से संचालित होता है और इस स्मार्ट क्लास का फंड नीति आयोग से प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री ने यहां राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधि से साइंस लैब के भी हुए उन्नयन कार्य का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दुमका के विधायक बसंत सोरेन, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू, प्राचार्य फादर पीयूष आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका.

Next Article

Exit mobile version