सीएम हेमंत सोरेन की जामताड़ा और दुमका में खतियानी जोहार यात्रा 5 अप्रैल को, विधायक बसंत सोरेन ने बनायी रणनीति
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पांच अप्रैल को जामताड़ा और दुमका में प्रस्तावित खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी. बताया गया कि खतियानी जोहार यात्रा के बाद छह अप्रैल को सीएम दुमका के आउटडोर स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे.
दुमका, आनंद जायसवाल. झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला संयोजक मंडली की बैठक शनिवार को खिजुरिया स्थित पार्टी कार्यालय में स्थानीय विधायक बसंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पांच अप्रैल को जामताड़ा और दुमका में प्रस्तावित खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गयी. बताया गया कि खतियानी जोहार यात्रा के बाद छह अप्रैल को सीएम दुमका के आउटडोर स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे. खतियानी जोहार यात्रा को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी.
विधायक बसंत सोरेन की बैठक
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने के लिए विधायक बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. विधायक ने कार्यकर्ताओं को सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रम एवं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को कहा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में शिव कुमार बास्की, विवेकानंद राउत, असीम मंडल, आलोक सोरेन, अशोक चौधरी, अब्दुस सलाम अंसारी, रवि यादव, निशित वरण गोलदार, भैरव दत्ता, बासुदेव टुडू, असीत वरण गोलदार, चुंडा हेंब्रम, प्रभुनाथ हांसदा, बाबूजन हेंब्रम, नौशाद आलम, जब्बार अंसारी, सिमोन टुडू, संतोष मरांडी, शिवलाल मरांडी, कालेश्वर सोरेन, पराक्रम शर्मा, अमित गोराई, अनमोल कुमार, मो. सलीम जाफर, शान सिंह, महबूब सरकार, रजनीश कुमार, साकेत कुमार गुप्ता सहित संयोजक मंडली के सदस्य, केंद्रीय समिति के सदस्य, सभी प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव एवं सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.
Also Read: Chaiti Chhath Puja Nahay Khay 2023: नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शुरू, खरना आज