CM हेमंत सोरेन का आज पाकुड़ व दुमका दौरा, जिलेवासियों को देंगे 725 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री हिमंत सोरेन बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पाकुड़ पहुंचेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 545 करोड़ रुपए लागत की 27 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री हिमंत सोरेन बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पाकुड़ पहुंचेंगे. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित स्थानीय सांसद और विधायक शामिल होंगे. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 545 करोड़ रुपए लागत की 27 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं वे 21 करोड़ रुपए लागत की 42 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे 53,946 लाभुकों के बीच 158.35 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे.
सज-धज कर तैयार कार्यक्रम स्थल
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के बाजार समिति स्थित कार्यक्रम स्थल सज-धज कर तैयार हो गया है. कार्यक्रम स्थल में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही बड़ी संख्या में विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं. बाजार समिति के मुख्य गेट पर भी पंडाल लगाया गया है. वहीं, कार्यक्रम स्थल के दोनों ओर बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के फ्लैक्स बैनर लगाये गये हैं. जिसमें योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है.
Also Read: उमेश ने शहीदों के सम्मान में 1.20 लाख किमी की यात्रा कर पहुंचे झारखंड, प्रभात खबर के साथ साझा किया अनुभव
कार्यक्रम स्थल का डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण
डीसी वरुण रंजन, एसपी एचपी जनार्धन, डीएफओ रजनीश कुमार सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार की शाम को बाजार समिति स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. वहीं, एसपी एचपी जनार्धन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की दुरुस्त करने को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा की स्थिति की पूर्ण जानकारी हासिल की.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री सरिन के पाकुड़ आगमन को लेकर मंगलवार की शाम को लिट्टीपा विधायक दिनेश मरांडी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक दिनेश मरोड़ी के साम डीसी वरुण रंजन भी मौजूद थे. विधायक दिनेश मरांडी ने जिले के पधिकारियों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी ली. वहीं कई निर्देश भी दिये. इस रस जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत व झामुमो नेता मौजूद थे.