सीएम सरायकेला हुए रवाना, तो हेमंत-कल्पना प्लेन से लौटे रांची
भोगनाडीह से दुमका पहुंचे थे सीएम, गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया
दुमका. हूल दिवस अमर नायक सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तथा गांडेय विधायक कल्पना सोरेन हेलीकाॅप्टर से दुमका लौटे. यहां से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरायकेला खरसांवा जिले के कुमडीह व राजनगर में हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गये. इससे पहले उन्हें दुमका एयरपोर्ट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी व गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख तथा राजमहल सांसद विजय हांसदा विशेष विमान से रांची प्रस्थान कर गये. इससे पहले हेमंत सोरेन से दुमका के नवनिर्वाचित सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद की अध्यक्ष जॉयस बेसरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, जिला अध्यक्ष महेश राम, झामुमो के रवि यादव, शिवा बास्की, पराक्रम शर्मा, कृष्णा देवी, नौशाद शेख ने मुलाकात की. हेमंत सोरेन ने तमाम नेताओं-कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है