पुलिस लाइन मैदान में सीएम करेंगे झंडोत्ताेलन

पुलिस लाइन मैदान में सीएम करेंगे झंडोत्ताेलन

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:29 PM

संवाददाता, दुमका संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचन्द डाडेल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. इस बैठक में तैयारी की बिंदुवार समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने कहा कि प्रातः 9:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पहले राजभवन में झंडोत्तोलन प्रातः 8:40 बजे पूर्वाह्न में होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजकीय समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर साज-सज्जा, पंडाल और बैरिकेडिंग का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाये. मंच पर बैठने की व्यवस्था में प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जाये. समारोह में आये विशिष्ट अतिथियों के लिए जगह निर्धारित हो तथा उन्हें ससम्मान उनकी निर्धारित स्थान पर बैठाया जाये. नगर की साफ-सफाई एवं साज सजावट पूरी प्राथमिकता के साथ करने, चौक-चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई तथा 26 जनवरी को सूर्योदय के साथ सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण सुनिश्चित करने की बात उन्होंने की. उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर मेडिकल टीम को जरूरी दवाइयों के साथ व एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. पेयजल तथा शौचालय की भी व्यवस्था की जाये. राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होनी चाहिए. सुगम आवागमन के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें. आयुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य झांकियां भी निकाली जायेंगी. सभी विभाग अपनी झांकियों को समय पर पूरा कर लें. डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सभी बीडीओ अपने-अपने प्रखंड में महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित करेंगे. बैठक में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, डीएफओ सात्विक व्यास सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. —————————————————- गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारी की आयुक्त ने की समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version