दुमका. कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि भाजपा के नेता बांग्लादेशी घुसपैठी का मुद्दा उठा रहे हैं, पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री अमित शाह से यह पूछना चाहिए कि अगर ऐसा हो रहा है तो क्यों हो रहा है. भारत-बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ के लिए झारखंड सरकार तो कहीं से जिम्मेदार नहीं है. श्री कमलेश ने दुमका के विजयश्री कॉम्प्लेक्स में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आज वह अपने आप को आदिवासियों की हितैषी बता रही है. पर उन्हें इनसे कोई मतलब नहीं है. भाजपा आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. झारखंड विधानसभा से सरना धर्म कोड लागू होने के लिए मुहर लगा कर केंद्र सरकार को भेजा गया और पर वहां केंद्र निर्णय नहीं ले रहा. इस इलाके से जो आदिवासी असम के चाय बागान में काम करने गये, उन्हें आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है, उसमें भाजपा कुछ नहीं कह रही. श्री कमलेश ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. राजनीतिक मूल्यों को ताक पर रखकर ऐसी टिप्पणी से वातावरण को खराब बनाया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप ऐसे फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें. गठबंधन की राजनीति पर छलका नेताओं-कार्यकर्ताओं का दर्द अध्यक्ष ने तमाम प्रखंड अध्यक्षों को मंच पर बिठाया और खुद कार्यकर्ताओं संग उनके सामने बैठे और विस्तार से संवाद किया, उनकी भावनाओं से अवगत हुए. कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष ने कहा कि आप हमारी रीढ़ हैं. आपकी जो भी समस्या है, सुझाव है, उसे हम आलाकमान तक पहुंचायेंगे. संबोधन में केशव महतो का दर्द भी छलका जब उन्होंने कहा कि संयुक्त बिहार में संताल परगना की सभी 18 सीटों पर हमारा दबदबा कायम था पर आज क्या वजह रही कि हम अपने सहयोगी दलों के भरोसे टिके हैं. उन्होंने कहा कि आप अपने आप को मजबूत करें. विस चुनाव में मेहनत कर अधिक से अधिक सीट जीतने का प्रयास करें. इससे पूर्व स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर अपनी बातें रखी. उम्मीदवारी देने की मांग की. संवाद कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू, पूर्वमंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, दुमका जिला प्रभारी रविंद्र वर्मा, प्रदेश महासचिव डॉ सुशील मरांडी, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, जिला अध्यक्ष महेश राम, प्रेम कुमार साह, राजा मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है