कांग्रेस की बैठक में जरमुंडी विस क्षेत्र में हार की हुई समीक्षा

जरमुंडी, सोनारायठाढ़ी व सारवां प्रखंड अध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्र के हार के कारणों से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 8:02 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी विधानसभा चुनाव कांग्रेस हारने के बाद जरमुंडी प्रखंड के मचला गांव में कांग्रेसियों की बैठक सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रदेश प्रभारी सह संयोजक राजीव रंजन प्रसाद और अमूल्य नीरज खलखो, डॉ एम तौसीफ सदस्य उपस्थित थे. पूर्व मंत्री व प्रत्याशी बादल पत्रलेख, देवघर के मुन्नम संजय, जिला अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी भी मौजूद थे. व जरमुंडी, सोनारायठाढ़ी व सारवां प्रखंड अध्यक्ष ने अपने-अपने क्षेत्र के हार के कारणों से अवगत कराया. पार्टी के प्रदर्शन और हार की वजह जानने के लिए व्यापक चर्चा हुई. प्रभारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ रहकर चुनाव में कांग्रेस जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव हारी है, उन सभी सीटों पर कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा कर रही है. बताया कि किन परिस्थितियों में और किन कारणों से उनके प्रत्याशियों को हार का सामना पड़ा. इसकी विस्तृत जानकारी आलाकमान को दी जायेगी.कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. पूर्व विधायक बादल ने कहा कि जरमुंडी की तमाम देवतुल्य जनता के आभारी हैं. क्योंकि इस बार जनता ने गत चुनाव में जीत से भी अधिक मत दिया है. उन्होंने कहा कि हार-जीत राजनीति का एक हिस्सा है. इस बार जरूर कुछ कमी हुई होगी. मौके पर सारवां प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, सोनारायठाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष नियाज अहमद, जरमुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, बलिराम सोरेन, बैजून मुर्मू, इजराइल अंसारी मुकेश यादव कन्हाई रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version