बाइक और टोटो में टक्कर, तीन लोग घायल
घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
दुमका नगर. दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के पंदनपहाड़ी गांव के पास टोटो और बाइक की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को भर्ती कर लिया गया. घायलों में इंदरानगर जरुवाडीह के विनय सिंह और सरुवा मोहल्ले के मंटू राय शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक विनय सिंह टोटो सवार मंटू राय के साथ दुमका की ओर आ रहे थे. पंदनपहाड़ी के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक टोटो से टकरा गयी. हादसे में तीनों जख्मी हो गये. बाइक सवार घायल को परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है