23 लाख का कम्यूनिटी शौचालय है जर्जर, पेयजलापूर्ति के लिए नहीं बिछी पाइपलाइन
नगर पंचायत के वार्ड तीन के ग्रामीणों ने सुनायी समस्याएं, कहा
बासुकिनाथ. नगर पंचायत अंतर्गत हथनंगा ततवा टोला वार्ड संख्या-तीन के लोगों को शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, जर्जर शौचालय जैसे कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. हथनंगा में सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है. वार्डवासी चापानल पर निर्भर रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि नपं ने कोई सुधि नहीं ली. जनप्रतिनिधि ने भी ध्यान नहीं दिया. वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है. लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी यहां नहीं पहुंचते हैं. वार्ड क्षेत्र में बना नाली की सफाई भी नहीं होती है. कचरे के कारण नाली में जाम लगा है. घर व चापानल से निकलने वाला गंदा पानी रोड पर बहता है. घर के द्वार पर गंदा पानी रोड पर जमा रहता है. वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल के लिए इंतजार कर रहे हैं. क्षेत्र में सभी जगहों पर अब भी नाली निर्माण नहीं हुआ है. नाली की नियमित सफाई भी नहीं होती है. लोगों को साफ पानी नसीब नहीं है. पांच चापानल के भरोसे यहां के करीब आठ सौ लोगों को पानी उपलब्ध होता है. स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने इसे भी बदलने की मांग की है. इलाके में सही तरीके से पाइप लाइन भी नहीं बिछाया गया है. करोड़ों खर्च के बावजूद नपं के वार्ड क्षेत्र में आपूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. युवाओं व महिलाओं को कौशल विकास का भी लाभ नहीं मिल पाया है. नगर की सुविधाएं सभी लोगों को नहीं मिल पा रही है. क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया है. क्षेत्र में फोगिंग मशीन से दवा का भी नियमित छिड़काव नहीं किया जाता है. 23 लाख की लागत से बना कम्युनिटी शौचालय बना जर्जर वार्ड क्षेत्र में करीब 23 लाख की लागत से बना कम्युनिटी शौचालय देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया है. शौचालय में पानी नहीं है, पानी नहीं रहने के कारण इसका उपयोग नहीं हो पाया और देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया. खिड़की दरवाजा सब टूट गया है. असामाजिक तत्वों ने इसके अंदर के निर्माण को भी नुकसान पहुंचाया है. लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय का लाभ वार्ड क्षेत्रवासियों को कभी नहीं मिल पाया. शौचालय के द्वार पर गोबर का गोंयठा सुखाने का काम ग्रामीण करते हैं. द्वार पर मवेशियों को बांधा जाता है. क्या कहते हैं ग्रामीण पानी के लिए चापानल पर निर्भर रहना पड़ता है. सप्लाइ पानी नहीं मिलता है. सामुदायिक शौचालय जर्जर हो गया है. यहां सिंचाई का अभाव है. नपं को ध्यान देने की जरूरत है. सुनीता देवी मुहल्ले में नाली की नियमित साफ-सफाई की जरूरत है. नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है. दूषित पानी रोड पर बहता है. मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है. फॉगिंग शुरू हो. चंपा देवी सप्लाइ पानी नहीं मिलता है. गांव में पीने के पानी का अभाव है. सप्लाई जल के लिए सार्वजनिक भेंट की व्यवस्था होनी चाहिए. यहां सभी जगह पर पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है. शांति देवी पानी का बहुत दिक्कत है. लाइन में लगकर चापानल से पानी लेते हैं. गर्मी के दिन में पानी का बहुत दिक्कत होता है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. नियमित फाॅगिंग हो. धर्मेंद्र मंडल गांव के लोगों को कोई नहीं देखता है.पोल पर बिजली तार लटक रहे हैं. वेपर लाइट नहीं जलती है. मुहल्लों में बना नाले की सफाई कराने की जरूरत है. नपं पहल करे. राधेश्याम मानरी कूड़ा-कचड़ा की सफाई नहीं होने के कारण यत्र-तत्र पसरा रहता है. मुहल्ला में सभी जगह सप्लाइ पानी के लिए पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. चापानल से पानी लेते हैं. धर्मेंद्र मानरी वार्ड में बना कम्युनिटी शौचालय का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिला है. टूट फूट गया है. कोई देखनेवाला नहीं है. इसमें पानी की व्यवस्था नहीं है. गेट पर मवेशी बंधे रहते हैं. निरंजन मंडल सामुदायिक शौचालय का कभी भी उपयोग नहीं हो पाया. इसमें पानी नहीं है, बिजली नहीं है, सप्लाइ पानी यहां के लोगों को नहीं मिलता है. वेपर लाइट खराब हो गयी है. संजय कुमार मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है