विभिन्न प्रतियोगिता के अव्वल छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बच्चियों से बालिका के नाम का पौधरोपण कराया गया. इसमें 25 बच्चियों ने भाग लिया. कक्षा 6 से 12 तक फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक लानेवाली बच्चियों को पुरस्कृत किया गया.
”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के तहत गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम आयोजित संवाददाता, दुमका जिला समाज कल्याण कार्यालय के द्वारा ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” पर कार्यक्रम प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल दुमका में आयोजित किया गया. इसमें पेंटिंग, क्विज, फुटबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चियों से बालिका के नाम का पौधरोपण कराया गया. इसमें 25 बच्चियों ने भाग लिया. कक्षा 6 से 12 तक फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक लानेवाली बच्चियों को पुरस्कृत किया गया. सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान जिन बच्चियों का सोमवार को जन्मदिन था, उन सभी से केक कटवाकर जन्मदिन भी मनाया गया. इसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बच्चियों को महत्वपूर्ण बातें बतायी, उनका उत्साहबर्धन किया. जिला समाज कल्याण कार्यालय के सुधाकर केसरी एवं यूनिसेफ की ज्योत्सना कुमारी ने कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया. कार्यक्रम में स्कूल शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है