19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे किस्त वाले का आवास को सात दिनों में पूर्ण कराएं : बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ एजाज आलम ने समीक्षा बैठक की

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों के साथ बीडीओ एजाज आलम ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड को 1836 अबुआ आवास व 255 पीएम आवास व 162 पीएम जन-मन आवास के निर्माण का लक्ष्य हासिल है. अबुआ आवास में 1542 आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है. 632 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान की गयी है. पर लक्ष्य विरुद्ध 314 लाभुकों के आवास अधूरा है. पीएम आवास के 87 लाभुकों की आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है. 168 लाभुकों के आवेदनों पर स्वीकृति नहीं मिल सकी है. 162 पीएम जन मन आवास के 143 लाभुकों को प्रथम किस्त, 48 लाभुकों को द्वितीय किस्त व 24 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के 1073 अबुआ आवास में 885 लाभुकों को द्वितीय किस्त व 430 लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है. इसी क्रम में मनरेगा की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने पंचायत सचिवों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत अबुआ आवास व पीएम आवास के लाभुकों से संबंधित कागजात प्राप्त कर स्वीकृत करवाने का निर्देश दिया. तृतीय किस्त प्राप्त आवास का निर्माण एक सप्ताह में पूर्ण करवाने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ संदीप कुमार व कुमार प्रणव, प्रभारी बीपीआरओ संजीव कुमार, प्रभारी बीएओ रोहित वर्मा, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें