नपं में बड़े पैमाने पर हो रहा मजदूरों का शोषण : प्रदेश अध्यक्ष
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बासुकिनाथ शाखा का पहला सम्मेलन शेल्टर हाउस बासुकिनाथ में संपन्न हो गया. अध्यक्षता संतोष दास ने की. मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि एवं उप महामंत्री संजय मंडल मौजूद थे.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशनके प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बासुकिनाथ शाखा का पहला सम्मेलन शेल्टर हाउस बासुकिनाथ में संपन्न हो गया. अध्यक्षता संतोष दास ने की. मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि एवं उप महामंत्री संजय मंडल मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बासुकिनाथ में मजदूरों का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े तीर्थ स्थल पर जहां नगर विकास मंत्री और भारत सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान भविष्य निधि आयुक्त कई बार बासुकिनाथ मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचे. पर उन्होंने भी मजदूरों के शोषण पर ध्यान नहीं दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मजदूरों का शोषण निरंतर जारी है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, इपीएफ, समय पर मानदेय का भुगतान, दैनिक कर्मी का पद के अनुसार वेतन में अनियमितता जैसी अनेक विसंगतियां हैं, जिनका समाधान आवश्यक है. पर सरकार ध्यान नहीं दे रही. वर्तमान पदाधिकारी मनमर्जी के अनुसार वेतन बढ़ाते हैं एवं घटाते हैं. झारखंड सरकार ने लिखित इकरारनामा किया कि 10 वर्ष की सेवा पर एकमुश्त नियमित सेवा किया जायेगा. लेकिन अब तक आदेश पारित नहीं हो सका. मौके पर मंटू राम, भवेश मेहतर, नरेश दास, पप्पू रमानी, विभीषण पंडित व जगदीश राम ने सभा को संबोधित किया. लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन शाखा का गठन, संतोष दास अध्यक्ष बने झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन की बासुकिनाथ शाखा का गठन सर्वसम्मति से किया गया. शाखा के अध्यक्ष संतोष दास, उपाध्यक्ष सिकंदर हरि, कोषाध्यक्ष मुकेश हरि, सचिव रसु हांसदा, उपसचिव रतन राम संगठन मंत्री सहदेव पंडित, मीडिया प्रभारी श्रवण राम जीवन राम एवं महिला उपाध्यक्ष क्रमशः फूलदेवी, लीला देवी व लखा देवी चयनित हुए. संरक्षक नरेश दास, मंटू राम व भवेश मेहतर का चयन किया गया, जबकि नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के सदस्यों में राजीव दास, जयप्रकाश लायक, भास्कर पंडा, अजय दास, रसिकलाल हेंब्रम, शिबू हरि, विक्की मंडल, निरंजन दास व केदारनाथ मोदी शामिल हैं. सम्मेलन में गोड्डा जिला के सोमेश्वर मेहतर, दुमका अध्यक्ष संतोष व जिला महामंत्री नरसू हांसदा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है