कांग्रेस नेता सह विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव का निधन
पोड़ैयाहाट विधायक सह विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने निधन पर जतायी संवेदना
सरैयाहाट. प्रखंड के कारुडीह निवासी कांग्रेस नेता सह विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव का हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया है. निधन से प्रखंड में शोक की लहर है. पोड़ैयाहाट विधायक सह विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने निधन पर संवेदना प्रकट की है. कहा है कि उनके आकस्मिक निधन की सूचना सुनकर काफी दुखी हूं. करीबी लोगों में से एक नरेश जी का जाना मेरे लिए अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. श्री यादव ने अपनी राजनैतिक जीवन की शुरुआत जेएमएम से की थी. जेएमएम से प्रखंड अध्यक्ष बने थे. बाद में प्रदीप यादव के साथ अपनी राजनीतिक सेवा को आगे बढ़ाया. वे काफी मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति थे. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हमेश भाग लेते थे. निधन पर विनोद यादव, सुबोध यादव, मतीन अंसारी, देवलाल बेसरा, दीपक यादव, पुरुषोतम सिंह, विभीषण मंडल, मुर्तजा अंसारी ने संवेदना जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है