हेमंत सरकार ने कृषिऋण माफ कर किसानों को राहत पहुंचायी तो भाजपा को पच नहीं रहा : कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया. महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को विजयी बनाने की अपील की.
सरैयाहाट. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि ने सरैयाहाट के कोठिया में कल्पना सोरेन के संबोधन के बाद सभा को मंच से संबोधित किया तथा पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को विजयी बनाने की अपील की. श्री मीर ने कहा कि यहां के लोगों का सौभाग्य है कि उनको प्रदीप यादव के जैसा विधायक मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव जैसा विधायक मैंने आजतक पूरे हिन्दुस्तान में नहीं देखा. यदि इस बार जीते तो आगे कुर्सी खाली है. ये पूरे झारखंड के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने देश के कई प्रदेशों में काम किया है, जो काबिलियत प्रदीप यादव में देखी, मुझे किसी में देखने को नहीं मिली. शोर शराबा करने वाले बहुत होते हैं मगर जनता की सही बात सही फोरम पर रखने का सही तरीका है तो उन्होंने प्रदीप यादव में देखा है. वह क्षेत्र में विकास को लेकर काफी चौकन्ना रहते हैं. मीर ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने कृषि लोन माफ कर किसानों को काफी राहत पहुंचायी है. यह भाजपा को नहीं पच रहा है. झारखंड सरकार दिसंबर से महिलाओं को 2500 रुपये देगी. मौके पर महेशराम चंद्रवंशी, अशोक यादव, बिनोद यादव, जिप सदस्य बालमुकुंद यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है