Loading election data...

झारखंड में कांग्रेस नेत्री पुष्पा हिम्मतसिंहका की हत्या के आरोपी भतीजे रॉकी समेत चार आरोपियों को जेल

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड की उपराजधानी दुमका में कांग्रेस नेत्री पुष्पा हिम्मतसिंहका हत्याकांड में मुख्य नामजद आरोपी उनके भतीजे रॉकी हिम्मतसिंहका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि दो दिन पूर्व 7 नवंबर को नामजद आरोपी रॉकी ने दिनदहाड़े बीच बाजार में आपसी रंजिश में अपनी चाची पुष्पा की गोली मार कर हत्या कर दी थी और कोलकाता भाग गया था. रॉकी को पुलिस सोमवार अहले सुबह कोलकाता से लेकर दुमका पहुंची और कोर्ट में पेश किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2020 3:50 PM

दुमका (आनंद जायसवाल) : झारखंड की उपराजधानी दुमका में कांग्रेस नेत्री पुष्पा हिम्मतसिंहका हत्याकांड में मुख्य नामजद आरोपी उनके भतीजे रॉकी हिम्मतसिंहका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि दो दिन पूर्व 7 नवंबर को नामजद आरोपी रॉकी ने दिनदहाड़े बीच बाजार में आपसी रंजिश में अपनी चाची पुष्पा की गोली मार कर हत्या कर दी थी और कोलकाता भाग गया था. रॉकी को पुलिस सोमवार अहले सुबह कोलकाता से लेकर दुमका पहुंची और कोर्ट में पेश किया.

आज सोमवार को चारों आरोपियों को नगर थाना पुलिस ने सीजेएम एसएन ठाकुर के न्यायालय में पेश किया. इसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इन चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी रॉकी हिम्मतसिंहका, उसके पिता शिव कुमार हिम्मतसिंहका, दोस्त अभिषेक हिम्मतसिंहका और ममेरा भाई कैलाश बोगी शामिल हैं.

Also Read: अश्लील वीडियो बना कर महिला का कर रहा था यौन शोषण, पुलिस ने भेजा जेल

आपको बता दें कि कि दुमका की कांग्रेस नेत्री पुष्पा हिम्मतसिंहका की हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. दो दिन पूर्व 7 नवंबर को नामजद आरोपी रॉकी ने दिनदहाड़े बीच बाजार में आपसी रंजिश में अपनी चाची पुष्पा की गोली मार कर हत्या कर दी थी और कोलकाता भाग गया था. रॉकी को पुलिस सोमवार अहले सुबह कोलकाता से लेकर दुमका पहुंची और कोर्ट में पेश किया.

Also Read: झारखंड में दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में 90 हजार की लूट, केंद्र संचालक को पीटा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version