दुमका. झारखंड में जल्द होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी प्रत्याशी चयन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है़ जामताड़ा को छोड़ शेष पांच जिले दुमका, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा जिले के विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की इच्छा रखनेवाले तथा अपना आवेदन देनेवाले संभावित प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इस निमित शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल चेयरमैन गिरीश चौड़ानकर और सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान शाम के वक्त दुमका परिसदन पहुंची. विधानसभावार स्क्रीनिंग करना शुरू किया. चुनाव को लेकर उनके दावे, क्षेत्र में पकड़, चुनाव जीतने की रणनीति आदि की जानकारी इस स्क्रीनिंग के दौरान ली गयी. इस क्रम में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, पूर्वमंत्री बादल, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पुत्र तनवीर आलम आदि भी पहुंचे. दुमका परिसदन में देर रात तक जारी स्क्रीनिंग के दौरान लगभग दो दर्जन नेताओं ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की. चेयरमैन गिरीश चौड़ानकर और सदस्य प्रकाश जोशी व पूनम पासवान के अलावा प्रोटोकाल की बाबत नामित 20 सूत्री के उपाध्यक्ष मुन्नम संजय व अवधेश कुमार प्रजापति, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, दुमका जिला अध्यक्ष महेश राम, साहिबंगज जिला अध्यक्ष बरकत खान, पाकुड़ के जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, गोड्डा के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव व देवघर के जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है