कांग्रेसियों ने मनायी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि
कांग्रेसियों ने एक स्वर से उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प दोहराया
दुमका. पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 33 वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस भवन में नगर अध्यक्ष अली इमाम टिंकू की अध्यक्षता में मनायी गयी. कांग्रेसियों ने एक स्वर से उनके बताये रास्तों पर चलने का संकल्प दोहराया. कांग्रेसियों ने कहा कि देश में जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर है जो भी संचार क्रांति है वह सब हमारे राजीव गांधी की देन है. कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी के नेता दशरथ मंडल, रवि वर्मा, मिठू यादव, सागर सिंह, रितेश मंडल, राकेश सिंह, कालन दास, विकास दास, मोहम्मद हारुन, अमित शर्मा, उज्ज्वल शर्मा आदि उपस्थित रहे. जरमुंडी कांग्रेस चुनाव कार्यालय में भी पार्टी नेताओं ने उनके फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. मौके पर जिलाध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी, अनुज कुमार कुशवाहा, कुंदन पत्रलेख, अविनाश यादव, इरफान अंसारी, सुल्तान अंसारी, रिंकु मिस्त्री, संतोष यादव, सपहार अंसारी, फखरूद्दीन अंसारी, प्रेमकांत यादव, मोहन यादव, संजीव यादव नगर अध्यक्ष रोहित रंजन, तालझारी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव, शंकर मंडल, घनश्याम मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है