राणाबांध स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण शुरू
55 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला भवन बनेगा.
रानीश्वर. हरिपुर पंचायत के राणाबांध गांव के श्रीरामपुर टोला में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण शुरू हो गया. भवन निर्माण कार्य जिला परिषद की ओर से कराया जायेगा. शनिवार को जेइ गौरव कुमार के उपस्थिति में नींव खोदी गयी. 55 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला भवन बनेगा. ग्राउंड फ्लोर में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित होगा. फर्स्ट फ्लोर में स्वास्थ्यकर्मियों का आवास होगा. यहां पुराना भवन हाईस्कूल के समीप था. जर्जर हो जाने से फिलहाल गांव में भाड़े के मकान में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हो रहा है. नया भवन श्रीरामपुर टोला में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन के सामने कराया जायेगा. ग्रामीण कृष्ण रामदास ने बताया कि गांव में जहां पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन था. वहां पर नये भवन निर्माण कराये जाने से यातायात के लिए सुविधा होता. पुराना भवन सड़क किनारे ही था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है