अनुबंधकर्मियों ने सीएम व कल्पना सोरेन को सौंपा आठ सूत्री मांग-पत्र

हर माह के दो तारीख को मानदेय देने, लॉयल्टी बोनस 15% मूल मानेदय में देने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:36 PM
an image

प्रतिनिधि, दुमका झानो मुर्मू एनएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ दुमका के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से मिल कर आठ सूत्री मांग-पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष एनीशवेता टुडू, सचिव एली बागे, कोषाध्यक्ष पुष्पा सोरेन व सुसरना सोरेन के नेतृत्व में अनुबंधकर्मियों ने अपनी मांगों से अवगत कराया. मांग-पत्र में कर्मियों को हर माह के दो तारीख को मानदेय देने, लॉयल्टी बोनस 15% मूल मानेदय से जोड़ते हुए बकाया राशि एरियर के रूप में देने, राज्य कर्मचारी करने, लंबित प्रोत्साहन राशि देने, कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ देते हुए थर्ड व फोर्थ ग्रेड की नौकरी देने,अनुबंधकर्मियों का 20 लाख रुपये का बीमा सरकारी स्तर पर कराने, स्थायीकरण करने, सेवानिवृत्ति के बाद 20000 रुपये मासिक पेंशन देने जैसी मांगें शामिल हैं. मौके पर अनुबंधकर्मी नवमीजिता सोरेन, संतोष संतोशिला किस्कू, स्नेहलता बास्की, ज्योति सोरेन, सुशीला हांसदा, रोजलीन हांसदा, शर्मिला मुर्मू, अनीता मुर्मू, सबीना हांसदा, रीता सोरेन, अन्ना शेफाली सोरेन, सुशीला मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version