Coronavirus In Jharkhand : दुमका : दुमका जिले में एक दिन में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसकी पुष्टि करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि 38 में से 28 जरमुंडी प्रखंड एवं 10 दुमका के हैं. दुमका से 38 संक्रमित शुक्रवार को मिले हैं, उनमें दुमका सेंट्रल जेल के जेलर और जरमुंडी थाने के 33 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
Also Read: कोयला कारोबारियों से मांगता था रंगदारी, उग्रवादियों से भी रहा संपर्क, गैंगस्टर अमन साव ने उगले राज
दुमका मेडिकल कॉलेज का एक कर्मी व जिला परिषद का कनीय अभियंता भी संक्रमित मिला है. सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में देर रात तक भर्ती किया गया. संक्रमित मरीजों में जरमुंडी थाना के पदाधिकारी व जवानों की संख्या 33, केंद्रीय कारा के जेलर व होमगार्ड का जवान के अलावा शहर व आसपास के क्षेत्रों से दो और डीएमसीएच में अनुबंध पर कार्यरत एक कर्मी संक्रमित मिले हैं.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के कुल 11366 केस, झारखंड में मृतकों की संख्या हुई 110
संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. सीएस श्री झा ने बताया जिले में अब तक 110 पॉजिटिव मरीज पाये गये. इनमें से 53 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. फिलहाल 57 एक्टिव केस हैं. इनका इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्पेशल ओपीडी चलाया जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra