साधुु वेश में पहुंचे तीन शख्स ने दंपती से ठगे 14500 रुपये
रुपया डबल करने का दिया था झांसा, शिकायत दर्ज
प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी में पैसा डबल करने का प्रलोभन में एक दंपति द्वारा जमापूंजी गंवाने का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार बने पत्ताबाड़ी के विजय हेंब्रम के अनुसार रविवार दोपहर के समय उनके घर में साधु के वेश में तीन व्यक्ति आये. घर में इधर-उधर की बातें करते हुए पैसा डबल करने प्रलोभन दिया. घर में उस वक्त विजय हेंब्रम के अलावा उनकी पत्नी थी. पैसा डबल करने के झांसे में फंसकर उन्होंने उन साधु वेशधारियों को 14500 रुपये दे दिया. उनलोगों ने विजय के घर पर पानी पिया और दोनों पति-पत्नी से कहा कि वे वहां बैठे रहें. कुछ देर में पैसा डबल हो जायेगा. इसके बाद तीनों वहां से चले गये. कुछ देर उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन तीनों की खोजबीन करने लगे पर उन ठगों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरि प्रसाद साह ने घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है