आपसी विवाद में दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत
जामा थाना क्षेत्र की टेंगधोवा पंचायत के नयाडीह गांव की घटना
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/dumka-BASUKINATH-TEMPLE-1024x576.png)
प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र की टेंगधोवा पंचायत के नयाडीह गांव में सोमवार की शाम को पति-पत्नी के जहर खाने का मामला प्रकाश में आया है. पत्नी 25 वर्षीय आलामुनि कुमारी की मौत हो गयी, जबकि पति अमृत पुजहर खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी जामा पुलिस को दी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि छोटी-मोटी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों ने गुस्से में जहर खा लिया था. पत्नी की हालत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला कि दोनों ने जहर खा लिया है. तब तक देर हो चुकी थी. विवाहिता की कुछ ही देर में मौत हो गयी. मायके पक्ष के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है