Covid-19 in jharkhand : कोरोना ने रोका संताल के 21 दफ्तरों में काम, पांच थाने सील

Covid-19 in jharkhand : देवघर : संताल परगना में कोरोना (coronavirus) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. संताल के सभी छह जिलों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका और देवघर में करीब हर दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. लॉकडाउन (lockdown) के दौरान संताल के जिले बेहद सुरक्षित माने जा रहे थे, लेकिन जैसे ही अनलॉक वन शुरू हुआ, कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे. इसने संताल के 21 दफ्तरों में काम रोक दिया. पांच थाने सील हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 4:28 PM

Covid-19 in jharkhand : देवघर : संताल परगना में कोरोना (coronavirus) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. संताल के सभी छह जिलों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका और देवघर में करीब हर दिन मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. लॉकडाउन (lockdown) के दौरान संताल के जिले बेहद सुरक्षित माने जा रहे थे, लेकिन जैसे ही अनलॉक वन शुरू हुआ, कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे. इसने संताल के 21 दफ्तरों में काम रोक दिया. पांच थाने सील हो गये.

Also Read: Covid-19 in jharkhand : चांडिल थाने में कोरोना का कहर, अब तक 32 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, थाना सील

सबसे अधिक असर गोड्डा जिले में देखने को मिल रहा है. यहां चार प्रखंड कार्यालय में काम प्रभावित है. इसके अलावा तीन अस्पतालों में भी मरीजों की इंट्री रोक दी गयी है. देवघर में तीन सरकारी कार्यालय के अलावा विभिन्न बैंकों की दो शाखाओं में काम पर असर पड़ा है. इसी तरह पाकुड़ में तो समाहरणालय भवन में ही काम रोक दिया गया है. पूरे संताल परगना में पांच थानों को भी सील कर दिया गया है. इन थानों व कार्यालयों को सेनिटाइज किया गया है. संभव है एक से दो दिनों में इनमें से कुछ दफ्तरों में काम शुरू हो जाये.

संताल परगना के प्राय: सभी जिले में देखा जा रहा है कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन रात काम कर रहे कर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा कवच का अभाव है. हालांकि सभी जिला प्रशासन का दावा है कि पर्याप्त सुरक्षा किट हैं, लेकिन स्थिति ठीक उलट है. स्वाब सैंपल लेने, इलाके को सील करने या संक्रमित को लेने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों में एक-दो ही पीपीइ किट पहने नजर आते हैं. बाकी आधे से अधिक लोग सिर्फ मास्क लगाये दिखते हैं.

ये कार्यालय हुए सील

साहिबगंज : साहिबगंज कॉलेज कैंपस, मिर्जाचौकी एसबीआइ बैंक की शाखा, जिरवाबाड़ी थाना

गोड्डा : गोड्डा सदर आपातकाल के आउटडोर 10 दिनों से बंद, पथरगामा अस्पताल पांच दिनों से सील, मेहरमा सीओ कार्यालय, महागामा प्रखंड कार्यालय, पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय, बसंतराय प्रखंड कार्यालय

दुमका : नगर थाना

पाकुड़ : समाहरणालय भवन, मुफस्सिल थाना

जामताड़ा : बागडेहरी थाना, करमाटांड़ थाना, सीएचसी नारायणपुर, नाला प्रखंड कार्यालय

देवघर : परिवहन कार्यालय, एसडीपीओ कार्यालय, मधुपुर प्रखंड कार्यालय, एसबीआइ शाखा मधुपुर, ओरिएंटल बैंक मधुपुर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version