देश में चल रही सामंतवादी विचारधारा की सरकार : सुरजीत

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 12वां जिला सम्मेलन लुमाई हवेली में झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ. दो दिवसीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए सुरजीत सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि देश में सांप्रदायिक माहौल व्याप्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:02 PM
an image

माकपा का जिला सम्मेलन शुरू, नेताओं ने केंद्र पर साधा निशाना संवाददाता, दुमका मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 12वां जिला सम्मेलन लुमाई हवेली में झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ. दो दिवसीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए सुरजीत सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि देश में सांप्रदायिक माहौल व्याप्त है. सामंतवादी विचारधारा की जो सरकार चल रही है, वह मजदूर विरोधी है. किसान विरोधी है. जन विरोधी है. ऐसी सरकार को सरकार उखाड़ फेंकने का काम वामपंथी विचारधारा को एकजुटता के बल पर करना होगा. इसके लिए हमें जनता के जनवादी आंदोलन को तेज करना होगा. सम्मेलन की अध्यक्षता दो सदस्यीय अध्यक्ष मंडली अखिलेश कुमार झा एवं रानी सोरेन ने की. दिवंगत नेताओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर दुमका जिला कमेटी के सचिव सुभाष हेंब्रम ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. दूसरे दिन रविवार को सांगठनिक चर्चा की जायेगी. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य एहतेशाम अहमद, जिला कमेटी सदस्य देवी सिंह पहाड़िया व अमरेश कुमार सिन्हा, झारखंड परिवहन मजदूरी यूनियन सीटू के अमरेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version