इंटर काॅलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपी कॉलेज बना चैंपियन
अंतिम बॉल तक रोमांचक मैच में मधुपुर कॉलेज को 11 रन से हराया
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन मेजबान एसपी कालेज दुमका तथा मधुपुर कॉलेज मधुपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. मैच में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ विमल प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार एवं विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ सुजीत सोरेन की गरिमामयी उपस्थिति रही. सिदो कान्हू तथा डॉ भीम राव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मैच की शुरुआत की गयी. प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. सभी अतिथियों की उपस्थिति में दोनों ही टीमों का परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस कराया गया, जिसमें मधुपुर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. एसपी कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन का स्कोर बनाये. लक्ष्य प्राप्त करने उतरी मधुपुर कॉलेज की टीम 72 पर ही सिमट गयी और 11 रन से मैच आर गयी. अंतिम बॉल तक रोमांच से भरे इस खेल में एसपी कॉलेज ने बाजी मारी और 2024-25 का अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. कुलपति ने अपने संबोधन में मेजबानी कर रहे एसपी कॉलेज एवं उसके आयोजक कमेटी की प्रशंसा की. साथ ही सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
आठ टीमों ने लिया था हिस्सा, बांटे गये पुरसकार
आयोजक कमेटी में डॉ चंद्रशेखर रजक, डॉ कुमार सौरभ, डॉ सत्यम कुमार, डॉ रूपम कुमारी, डॉ सीमा कुमारी, प्रो सुनील बेसरा, डॉ सामुएल किस्कू, डॉ अविनाश हांसदा, प्रो सनातन मुर्मू की अहम भूमिका रही. इस टूर्नामेंट में पीजी सहित विभिन्न महाविद्यालयों से कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. खेल समन्वयक डॉ कुमार सौरभ ने विभिन्न महाविद्यालयों से आये सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन संयोजन करते हुए पूरे अनुशासन से टूर्नामेंट को संचालित किया. नॉकआउट मैच में जीतकर सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एसपी कॉलेज की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था. पूरे मैच में दर्शकों को प्रो सुनील बेसरा ने अपने कॉमेंट्री से बांधे रखा. एसपी कॉलेज के खेल पदाधिकारी एवं आयोजन सचिव डॉ चंद्रशेखर रजक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है