एमपीएल सीजन दो के खिलाड़ियों की हुई नीलामी
मधुबन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को हुई. प्रक्रिया के लिए 94 खिलाड़ी में 72 की नीलामी हुई.
1800 प्वाइंट के साथ तारीप बिके सबसे महंगे प्रतिनिधि, काठीकुंड मधुबन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को हुई. प्रक्रिया के लिए 94 खिलाड़ी में 72 की नीलामी हुई. ऑक्शन में साद-11 ने तारीप खान को सबसे ज्यादा 1800 प्वाइंट में खरीदा. 1490 प्वाइंट के साथ नागिर खान पीके लायंस से जुड़े. बिपुल सिंह को आस्क इलेवन ने 1110 प्वाइंट में खरीदा. आठ फरवरी से प्रारंभ होनेवाली प्रतियोगिता में कुल छह टीमें आमने-सामने होंगी. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 10 हजार व उपविजेता टीम को सात हजार रुपये का पारितोषिक प्रदान किया जायेगा. उद्घाटन पंसस समीम अंसारी ने किया. प्रतियोगिता की तैयारियों में आयोजन समिति के मुजम्मिल, साहिल, शोएब, ताज, तैमूल, तोहिद समेत अन्य सदस्य जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है