दुमका नगर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में शुक्रवार की सुबह युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका एलबिना मरांडी (30 वर्ष) बलियाडंगाल गांव की रहनेवाली थी. मृतका के पिता शिव ठाकुर मरांडी रांची में हवलदार के पद पर पदस्थापित हैं. बताया जा रहा है कि परिजनों के साथ कहासुनी होने पर उसने खुदकुशी कर ली. इससे पहले वह परिवार के लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी. इसके बाद अपने कमरे में गयी और फांसी लगा ली. आशंका होने पर परिजनों ने उसे आवाज लगायी, तो कोई आवाज नहीं आने पर वे उसके कमरे में गए और देखा तो वह फंदे से लटकी मिली.
कहासुनी के बाद कर ली खुदकुशी
मृतका के परिजनों ने जानकारी दी है कि शुक्रवार की सुबह मृतका परिवार के सदस्यों के साथ घर में बैठी थी. किसी बात को लेकर घर में कहासुनी हो गयी. वह उठकर अपने कमरे में चली गयी और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया. इस दौरान घर वाले बातचीत करते रहे. करीब आधा घंटा तक दरवाजा नहीं खोलने पर घरवालों ने आवाज लगायी. उसके बाद भी बाहर नहीं आने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए छत का एस्बेस्टस उठाकर कमरे में झांका तो उसे फंदे से लटकता पाया. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश नाकाम, 4 आईईडी बम बरामद, ऐसे बाल-बाल बचे पुलिस के जवान
परिजनों ने शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम
परिजनों ने दरवाजा खोलकर अंदर देखा. जिंदा रहने की उम्मीद में परिजन उसे फंदे से उतारकर पीजेएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी. परिजनों के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.
Also Read: झारखंड कैबिनेट की 27 फरवरी को होनेवाली बैठक स्थगित