पुरानी रंजिश में पिस्तौल लेकर पहुंचे दर्जन भर लोगों ने की फायरिंग, हथियार बरामद
दहशत फैलाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया. महिला के साथ छेड़खानी, चेन की छिनतई करने का भी आरोप लगा है.
सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जोंकेला गांव में जमीन से संबंधित पुराने विवाद में दर्जन भर लोग पिस्ताैल लेकर पहुंचे और दहशत फैलाने की कोशिश की. इस क्रम में महिला के साथ छेड़खानी, चेन की छिनतई करने का भी आरोप लगा है. मामले में एक शख्स ने थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी के साथ हुई छेड़खानी तथा गले से चांदी का चेन छीन लेने का मामला दर्ज कराया है है. आरोप है कि विरोध करने पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी निरंजन यादव द्वारा परिजनों को जान मारने का धमकी दी गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि करीब डेढ़ दर्जन व्यक्ति बाइक से घर के दरवाजे के सामने पहुंचे, जिसमें निरंजन यादव, पंकज यादव, परशुराम यादव, चंद्रमोहन यादव, चंद्रकांत यादव, अरुण यादव, संजय पुजहर शामिल थे. ये सभी धक्का-मुक्की करते हुए घर में घुस गये और उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगे. घर-परिवार वालों द्वारा बीच-बचाव करने पर निरंजन ने कमर से पिस्तौल निकालकर इस शख्स की कनपटी में सटा दी, जिससे सभी डर गए. हो-हल्ला होने पर हवा में फायरिंग करते हुए सभी भागने लगे. भागने के दौरान उनका पिस्तौल गिर गया. पुलिस ने पिस्तौल को जब्त कर लिया है. आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है