शादी का दबाव देने पर प्रेमी ने हत्या कर लाश को लगा दिया था ठिकाने
टेपरा नदी से महिला का मिला था शव, पुलिस ने किया उद्भेदन
दुमका. जामा के मधुबन गांव निकट टेपरा नदी के तट पर जिस महिला का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया था, उसकी पहचान हो गयी है. मृतका मधुबन गांव की ही कमली मरांडी की थी. उसके भाई राजेंद्र मरांडी ने बहन के शव की शिनाख्त की, उसने बताया कि उनकी बहन कमली मरांडी का प्रेम संबंध शिकारीपाड़ा के भालपहाड़ी के रहनेवाले बबलू मुर्मू से था. 42 साल का बबलू और कमली की मुलाकात मजदूरी के दौरान केरल में हुई थी. इसी दौरान दोनों नजदीक आये. बाद में वहां से लौटने पर कमली भालपहाड़ी चली गयी, पर उसे वहां रहने नहीं दिया गया. वहां जाने पर जानकारी हुई कि बबलू शादीशुदा है. उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो बबलू ने साजिश रची. छुटकारा पाने के लिए मार डालने का निश्चय किया, उसने उसकी पहले तो गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को मधुबन गांव में ही टेपरा नदी के पास ठिकाने लगा दिया. बुधवार को की गयी हत्या के बाद उसका शव सड़-गल गया था. पुलिस ने दबिश दी तो बबलू मुर्मू धर दबोचा गया. उसकी निशानदेही पर महिला की ओढ़नी, गमछी, लुंगी तथा मोबाइल बरामद हो गया. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शव मिलने के 24 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. उद्भेदन के लिए जो टीम गठित की गयी थी, उसमें जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, एसआइ राजेंद्र यादव, सुभाष एक्का, एएसआइ कौशलेंद्र कुमार सिन्हा व विरेंद्र कुमार, रिजर्व गार्ड पुरुषोत्तम प्रसाद यादव, नरेश मरांडी एवं राजेश उरांव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है