24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: दुमका में दिनदहाड़े बीच बाजार में तीन लाख छीन कर बाइक चालक हुए फरार

दुमका के भीड़-भाड़ वाले इलाके गांधी मैदान के पास से बाइक सवार ने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गए.

दुमका, आनंद जायसवाल : दुमका के गांधी मैदान के पास से गुरूवार की दोपहर बाइक सवार उचक्के दिनदहाड़े अधेड़ व्यक्ति के हाथ से तीन लाख रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खेरवार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे और घटना विस्तृत जानकारी ली.

आरोपी बैंक से कर रहे थे पीछा

रसिकपुर ग्वाला पाड़ा निवासी तपेश शर्मा ने बताया कि वह अपने दो रिश्तेदारों के साथ ऑटो रिक्शा पर सवार होकर मारवाड़ी चौक के पास एसबीआई बाजार ब्रांच से तीन लाख रूपये निकासी करने गये थे. उस समय बाइक सवार दोनों युवक भी बैंक में मौजूद थे. रूपये की निकासी करने के बाद बैग में रूपया डालकर बाहर निकल गये. बैंक में काफी वक्त लगने के कारण तीनों गांधी मैदान के पास स्थित होटल में खाना खाने गये. उस वक्त एक युवक पास के टेबल में बैठकर खाना खा रहा था.

ऑटो रिक्शा में बैठने के क्रम में बैग छीन कर भागे

खाना खाने के बाद सभी एक साथ होटल से बाहर निकले. तपेश अपने सहयोगी के साथ ऑटो रिक्शा में बैठने के लिए जा रहा था. उस वक्त साथ खाना खाने वाला युवक करीब आया और हाथ में झपट्टा मारकर रूपये से भरा बैग छीन लिया. चंद कदमों की दूरी पर यामाहा बाइक स्टार्ट कर बैठे अपने साथी के साथ बैठ कर फरार हो गया.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

दोनों युवक बिना हेलमेट के थे. पुलिस फरार बदमाशों का सुराग लगाने के लिए होटल और कंट्राेल रूम में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. तपेश ने बताया कि घर मरम्मत कराने के लिए बैंक खाते से रूपयों की निकासी की थी. एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने बताया गांधी मैदान के समीप से रूपयों की छिनतई हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: Jharkhand Naxal News: 5 लाख का इनामी उग्रवादी देख रहा था फुटबॉल मैच, पुलिस ने बीच मैच में धर दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें